Home बदायूं अन्तर्राष्ट्रीय एमएसएमई दिवस पर उद्यमी सम्मानित, योजनाओं की दी जानकारी

अन्तर्राष्ट्रीय एमएसएमई दिवस पर उद्यमी सम्मानित, योजनाओं की दी जानकारी

40 लाभार्थियों को टूटकिट वितरित

बदायूँ। अन्तर्राष्ट्रीय एमएसएमई दिवस के अवसर पर वर्कशाप का आयोजन कार्यालय, उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र, बदायूॅ में वर्कशाप का आयोजन किया गया। जिसमें विभागों द्वारा संचालित नीतियों/योजनां की जानकारी प्रदान की गयी। वर्कशाप की अध्यक्षता मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार द्वारा की गई। जनपद में नये उद्योग स्थापित करने वाले 04 उद्यमियों को सम्मानित किया गया व जरी जरदोजी, बढई एव लोहार टे््रडों की 40 लाभार्थियों को टूलकिट वितरित की गयी।
जिला उद्यम एवं प्रोत्साहन केन्द्र कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में उपायुक्त उद्योग अशोक कुमार उपाध्याय उपायुक्त, रीकेश रंजन, अग्रणी जिला प्रबन्धक, प्रदीप कुमार, जिला गा्रमोद्योग अधिकारी, कौशल किशोर, जिला समन्वयक भारतीय स्टेट बैंक बदायूॅ द्वारा विभागों द्वारा संचालित नीतियों/योजनाओं व बैको द्वारा चल रही योजनाओ की जानकारी प्रदान की गयी।
एक जनपद उत्पाद योजना, विश्व श्रम सम्मान योजनान्तर्गत प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके प्रशिक्षार्थियों को जरी जरदोजी, बढई एव लोहार टे््रडों की 40 लाभार्थियों को टूलकिट वितरित की गयी। जनपद में नये उद्योग स्थापित करने वाले 04 उद्यमियों डॉ0 डी0एस0 चौधरी, हर्ष दुबे, शिवओम मिश्रा व बी0एन0एस0 डैल्टा इण्डिया प्राइवेट लिमिटेड टी एण्ड काफी पैकिंग के प्रतिनिधि को सम्मानित किया गया।
वर्कशाप में रीकेश रंजन, अग्रणी जिला प्रबन्धक, प्रदीप कुमार, जिला गा्रमोद्योग अधिकारी, कौशल किशोर, जिला समन्वयक भारतीय स्टेट बैंक बदायॅू, शिव स्वरूप गुप्ता, जिलाध्यक्ष अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल, बदायूॅ, अखिल रस्तोगी, सरंक्षक उद्योग व्यापार परिषद बदायूॅ डा0 डीएस चौधरी, कमल कुमार, साजिद एवं विश्वनाथ प्र्रताप सिंह उद्यमी औद्योगिक आस्थान सालारपुर, कार्यालय के मु0 फारूख व वीरेन्द्र कुमार मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन अमरदीप राठौर द्वारा किया गया।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version