Home बदायूं बिल्सी में भक्तों ने महाकाल का भव्य श्रृंगार कर बांटा प्रसाद

बिल्सी में भक्तों ने महाकाल का भव्य श्रृंगार कर बांटा प्रसाद

समिति के पदाधिकारियों ने कई लोगों को किया सम्मानित

बिल्सी। नगर के अटल चौक के निकट स्थित श्री शिव शक्ति भवन मंदिर में सोमवार की रात बाबा महाकाल का भव्य श्रृंगार भक्तों द्वारा किया गया। श्रृंगार सेवा नगर के मोहल्ला संख्या एक निवासी अनुज असावा द्वारा की गई। अनुज असावा और उनके परिवार के सदस्यों ने बाबा महाकाल का भव्य श्रृंगार किया। बाबा महाकाल की आरती करके प्रसाद वितरण किया गया। बाबा के महाकाल स्वरूप में भव्य श्रृंगार के दर्शन करने के लिए भक्तों का तांता लगा रहा। श्री महाकाल बाबा सेवा समिति ने असावा परिवार के सभी लोगों को पटका पहनाकर सम्मानित किया। इस मौके पर समिति के सरक्षक महंत मटरूमल शर्मा, ओमबाबू वार्ष्णेय, सुरेश बाबू, नवरत्न वार्ष्णेय, दिनेश वार्ष्णेय, परमाननंद वार्ष्णेय, जीतू वार्ष्णेय, तनुज वार्ष्णेय, निंकल वार्ष्णेय, प्रदीप वार्ष्णेय, राहुल वार्ष्णेय, अनुभव वार्ष्णेय, वैभव माथुर, ऋतिक वार्ष्णेय, नीलू वार्ष्णेय आदि मौजूद रहे। इधर नगर के मुख्य बाजार स्थित कुटी मंदिर में भी बाबा के भक्तों ने महाकाल का भव्य श्रृंगार कर पूजा-अर्चना की। बाद में आरती कर सभी को प्रसाद का वितरण किया गया। 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version