बिल्सी। मंगलवार की सुबह पांच बजे से शुरु हुई बारिश से नगर पानी से लवालव हो गया। कई दिनों से पड़ रही गर्मी से क्षेत्र जनता को काफी राहत मिली है। साथ ही मौसम भी सुहावना हो गया। लगातार तीन घंटे तक हुई बारिश के बाद नगर के बिजलीघर रोड, पालिका बाजार, साहबगंज, हनुमानगढ़ी कॉलोनी, वजीरगंज रोड पर खंड शिक्षाधिकारी कार्यालय के सामने लोगों को जलभराव की समस्या से जूझना पड़ा। सड़क पर कीचढ़ होने से राहगीरों को थोड़ी परेशानी हुई। बारिश का करीब तीन घंटे तक सड़कों पर भरा रहा। कोतवाली एवं तहसील परिसर में बारिश का पानी भर जाने से यहां आने वाले फारियादियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। इसके अलावा अब कच्चे एवं जर्जर मकान भी गिरना शुरु हो गए। नगर के मोहल्ला संख्या आठ स्थित काफी दिनों से बंद पड़ी माहेश्वरी स्वीट हाउस की पिछली साइड की दीवार आज गिर गई। जिसका आगे का हिस्सा गिरताऊ है जो कि हाइवे पर गिरेगा। जिससे लोगो को जानमाल का खतरा बना हुआ है। सुरक्षा की दृष्टि से इसको शीघ्र हटवाए जाने के लिए मोहल्ले के लोगों ने एसडीएम से मांग की है।
बारिश से हर तरफ हुआ जलभराव, गर्मी से मिली राहत
0
0
RELATED ARTICLES
- Advertisment -