बदायूँ। जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव ने विकास भवन सभागार में जिला वृक्षारोपण समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए अधिकारियों को निर्देशित करते हुए बताया कि जनपद में 52 लाख 36 हजार 271 पौधों का रोपण किया जाना है, इसके लिए सभी विभाग कार्य योजना बनाकर 18 जुलाई तक वन विभाग को उपलब्ध कराएं। उन्होंने कहा कि हर विभाग पौधारोपण के लिए एक मॉडल स्थान भी चिन्हित करें।
मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि प्रत्येक आंगनबाड़ी केंद्र पर सहजन का पौधा लगाए जाने के मा0 मुख्यमंत्री के निर्देशों के क्रम में यह कार्य कराया जाएगा। उन्होंने संबंधित विभागीय अधिकारियों को 18 जुलाई तक पौधा उठान का कार्य करने के निर्देश दिए।
जिला वन अधिकारी प्रदीप कुमार वर्मा ने बताया कि 20 जुलाई को वृक्षारोपण का वृहद अभियान कार्यक्रम जनपद में चलाया जाएगा। मुख्य कार्यक्रम शेखूपुर चीनी मिल में होगा जिसमें जनपद के प्रभारी मंत्री भी मौजूद रहेंगे। प्रधानमंत्री के आह्वान पर एक पौधा मां के नाम पर भी पौधारोपण कराया जाएगा।
उन्होंने हरीतिमा ऐप पर कराए गए पौधा रोपण की जिओ टैगिंग भी संबंधित विभागीय अधिकारी कराए। उन्होंने कहा कि वृक्षारोपण अभियान के लिए वन विभाग द्वारा कंट्रोल रूम भी स्थापित किया जा रहा है जो परस्पर विभागीय समन्वय से कार्य करेगा, जिस पर फोटो अपलोडेशन आदि के कार्य समय अंतर्गत कराए जाएंगे। इस अवसर पर संबंधित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।