गाजियाबाद। सोशल मीडिया पर शॉर्ट वीडियो और उसके बाद निवेश पर कई गुना फायदे का झांसा देकर चार लोगों से साइबर ठगों ने एक करोड़ तीस लाख रुपये की ठगी की। इस मामले में ठगी के शिकार चारों लोगों ने साइबर थाने में शिकायत दी है।
शिकायत प्राप्त होने के बाद थाना पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। एडीसीपी क्राइम ने बताया कि जिन अकाउंट में ये ठगी के रुपये गए है। उनकी डिटेल निकालने के साथ-साथ रुपये फ्रीज करवाने के लिए कार्रवाई की जा रही है। चारों लोगों से ठगी एक ही तरीके से की गई है।
जानकारी के अनुसार इंदिरापुरम के अहिसा खंड के रहने वाले वसीम अख्तर से 70 लाख 3 हजार रुपये, वसुंधरा के भगवान सिंह से 28 लाख 56 हजार रुपये, राजनगर एक्सटेंशन के आदित्य मल्ल से 17 लाख 40 हजार रुपये और राहुल विहार के इंद्र मोहन ठाकुर से 15 लाख 94 हजार रुपये की ठगी की गई।