Home राज्य जलशक्ति मंत्री ने जल जीवन मिशन के तहत कराये गए कार्यों का...

जलशक्ति मंत्री ने जल जीवन मिशन के तहत कराये गए कार्यों का निरीक्षण किया

लखनऊ। जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने आज मोहनलालगंज, जनपद लखनऊ के विभिन्न ग्रामसभाओं भ्रमण कर जल जीवन मिशन के तहत कराये जा रहे कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया और पाइप पेयजल योजना के माध्यम से घरों में लगी टोंटियों से आ रहे पानी की स्थिति का जायजा लिया।
जलशक्ति मंत्री ने इस अवसर पर मुख्य अभियंता जल जीवन मिशन लखनऊ सहित अन्य उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देश दिया कि योजना के तहत कराये गये कार्यों की गुणवत्ता से किसी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा, गुणवत्ता के संबंध में किसी भी प्रकार की शिकायत नहीं मिलनी चाहिए, शिकायत मिलने पर संबंधित के ख़िलाफ़ कड़ी करवाई की जाएगी।
स्वतंत्र देव सिंह ने निरीक्षण के दौरान मोहनलालगंज के अंतर्गत ग्राम सभा उदयनगर, भावाखेड़ा, कूढ़ा एवं कुभरा जाकर ग्रामवासियों से संवाद किया और जल जीवन मिशन के तहत कराये गये कार्यों का फ़ीडबैक भी लिया।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version