Home बदायूं धक्का देकर बुजुर्ग को मारने का आरोप

धक्का देकर बुजुर्ग को मारने का आरोप

रास्ते में मिट्टी डलवाने को लेकर हुआ था झगड़ा

बदायूं। बिल्सी थाना क्षेत्र के एक ग्राम में बुजुर्ग की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। परिवार वालों का आरोप है कि रास्ते में मिट्टी डलवाने को लेकर हुए विवाद में कुछ लोगों ने धक्का देकर बुजुर्ग को गिराया और उनकी मौत हो गई। मामले की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया है। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की तैयारी में है।
घटना बिल्सी थाना क्षेत्र के गांव बड़नौमी की है। यहां रहने वाले 80 वर्षीय मथुरा प्रसाद ने पूर्व में घर के सामने मंदिर बनवाया था। परिजनों ने पोस्टमार्टम हाउस पर बताया कि रास्ता कच्चा है। ऐसे में मंदिर आने वाले लोगों को खासकर बारिश के दिनों में परेशानी होती थी। इस लिहाज से मथुरा प्रसाद ने वहां मिट्टी डलवाकर रास्ता समतल कराने की तैयारी की थी। रविवार को मिट्टी की ट्राली मंगवाकर वहां डलवाई थी। इसी दौरान कुनबे के ही कुछ लोग विरोध करने लगे। देखते ही देखते बात बढ़ी तो इन लोगों ने मथुरा प्रसाद को धक्का दे दिया। नतीजतन वो जमीन पर गिरकर अचेत हो गए।
अस्पताल में किया मृत घोषित
परिजन उन्हें आनन-फानन में अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन यहां डाक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वहीं शव को मोर्चरी में रखवाकर पुलिस को मामले की जानकारी भेजी गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version