Home बदायूं जनपद स्तरीय कला-उत्सव 2024 उल्लास पूर्वक सम्पन्न

जनपद स्तरीय कला-उत्सव 2024 उल्लास पूर्वक सम्पन्न

बदायूँ। जनपद में माध्यमिक विद्यालयों का कला उत्सव 2024 बहुत ही शानदार एवं उल्लास पूर्वक कुँवर रुकुम सिंह वैदिक इण्टर कालेज बदायूँ में मनाया गया। इसमें जनपद बदायूँ के छात्र-छात्राओं ने विभिन्न कला, संगीत एवं नृत्य की प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़ कर प्रतिभाग किया। सर्वप्रथम माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन करके कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ। निर्णायक मण्डल में महर्षि विद्या मन्दिर की मंजू सक्सेना, अनामिका मौर्य, प्रमोद कुमार, हृदयेश भारद्वाज सम्मिलित रहे।
राष्ट्रीय माध्यमिक समग्र शिक्षा अभियान के अन्तर्गत हुए नगला कालेज के सभागार में कार्यवाहक प्रधानाचार्य ने माल्यार्पण कर एवं बैज लगाकर अतिथियों का स्वागत किया। प्रतियोगिता में तबला, ढोलक एवं ढपली वादन, शास्त्रीय एवं लोकनृत्य, गायन (शास्त्रीय एवं पारम्परिक) एकल अभिनय, चित्रकला मूर्तिकला एवं स्थानीय खेल एवं खिलौने बनाने की भी प्रतियोगिताएं हुई। इसमें प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को स्मृति चिह्न एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डा० योगेन्द्र मौर्य ने प्रतिभागियों को प्रदेश एवं राष्ट्रीय स्तर पर भी जीतने की शुभकामनायें देते हुए सभी का आभार प्रकट किया। सहयोग में डालचन्द, डा० रामेश्वर दत्त मिश्रः, ललित कुमार सिंह, अनिल गुलाटी, आशुतोष, दिवाकर, मनोज सक्सेना आदि रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version