Homeलखनऊ4 सितंबर को सुभारती विश्वविद्यालय के 10वें दीक्षांत समारोह का आयोजन

4 सितंबर को सुभारती विश्वविद्यालय के 10वें दीक्षांत समारोह का आयोजन

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल मुख्य अतिथि के रूप में करेंगी शिरकत

लखनऊ। स्वामी विवेकानन्द सुभारती विश्वविद्यालय में आगामी 4 सितम्बर को 10 वें दीक्षांत समारोह का आयोजन होने जा रहा है। इसके लिये विश्वविद्यालय में वृहद स्तर पर तैयारियां की समीक्षा लेकर कुलपति सभागार में दीक्षांत समारोह समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता कुलपति मेजर जनरल डॉ जीके थपलियाल ने किया। कुलसचिव एम याकूब एवं दीक्षांत समारोह के मुख्य समन्वयक इंजीनियरिंग कॉलेज के डीन डॉ मनोज कपिल ने कार्यक्रम की सम्पूर्ण रूपरेखा के बारे में जानकारी दी।
कुलपति डॉ थपलियाल ने कहा कि दीक्षांत समारोह विश्वविद्यालय का पर्व होने के साथ विद्यार्थी जीवन का स्वर्णिम पल होता है। उन्होंने कहा कि सुभारती विश्वविद्यालय दीक्षांत समारोह को विशेष बनाने हेतु भव्य स्तर पर कार्यक्रम का आयोजन कर रहा है। उन्होंने बताया दीक्षांत समारोह में उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल मुख्य अतिथि के रूप में पधारेंगी। बतौर विशिष्ट अतिथि सर्वोच्च न्यायालय के पूर्व मुख्य न्यायाधीश केजी बालकृष्णन एवं भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व राज्यसभा सांसद लक्ष्मीकांत बाजपेयी शामिल होगे। उन्होंने बताया कि दीक्षांत समारोह में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल प्राथमिक स्कूल के बच्चों को किताबें, खेल सामग्री का वितरण करेंगी एवं ऑगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को किट वितरित करेंगी।
दीक्षांत समारोह के मुख्य समन्वयक डॉ मनोज कपिल ने बताया कि दीक्षांत समारोह में 2022-23 के 1745 एवं 2023-24 के 1304 विद्यार्थियों को डिग्री प्रदान की जाएगी। दीक्षांत समारोह में कुल 3049 विद्यार्थियों को डिग्री प्रदान की जाएगी। दीक्षांत समारोह में स्नातक, परास्नातक, पीएचडी, एमफिल, आदि पाठ्यक्रम के छात्र छात्राओं को उपाधि प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा। इसके साथ ही मेधावी विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक सहित उत्कृष्टता प्रमाण से सम्मानित किया जाएगा। विश्वविद्यालय के सबसे उत्तम छात्र छात्रा को बेस्ट गर्ल व बेस्ट बॉय के खिताब से सम्मानित किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here
Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!
Exit mobile version