आरोपी ने अचानक कर दिया हमला
बदायूं। छेड़छाड़ की शिकायत पर पहुंची पुलिस की पीआरवी पर तैनात स्टाफ से आरोपी ने मंगलवार को हाथापाई कर दी। पीआरवी टीम में शामिल दरोगा की वर्दी भी फाड़ दी। वहीं ईंट से सिर कुचलने की कोशिश की गई। मामले की जानकारी पर भारी मात्रा में पुलिस बल मौके पर पहुंचा और आरोपी को पकड़ लिया। वहीं आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।
पूरा घटनाक्रम सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के एक गांव का है। उस गांव के दिव्यांग व्यक्ति ने पुलिस की हेल्पलाइन नंबर यूपी 112 पर काल करके बताया कि गांव का ही देवेश उसके परिवार की महिलाओं से छेड़छाड़ करता है। पीआरवी मौके पर पहुंची और पीड़ित पक्ष से पूछताछ शुरू कर दी। इसी बीच आरोपी वहां आ धमका और पुलिस की मौजूद में शिकायतकर्ता पर हमलावर हो गया।
दरोगा ने बचाया तो गिराकर पीटा
मौके पर मौजूद दरोगा दिनेश कुमार ने बीचबचाव कराना चाहा तो आरोपी ने दरोगा से हाथापाई शुरू कर दी। वर्दी फाड़ने के साथ ही ईंट से सिर पर प्रहार करने की कोशिश की। बचाव में दरोगा का मोबाइल भी टूट गया। पीआरवी के स्टाफ ने हस्तक्षेप किया तो ड्राइवर राजप्रताप को डंडा उठाकर पीट दिया। मामले की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को धर दबोचा। जबकि बाद में उसे थाने ले जाया गया। एसपी सिटी अमित किशोर श्रीवास्तव ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा लिखा जा चुका है। विधिक कार्रवाई की जा रही है।