Homeलखनऊपुलिस उपायुक्त यातायात से मिले व्यापारी दिया ज्ञापन : सुरेश छबलानी

पुलिस उपायुक्त यातायात से मिले व्यापारी दिया ज्ञापन : सुरेश छबलानी

लखनऊ। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल का एक प्रतिनिधि मंडल महानगर अध्यक्ष सुरेश छाबलानी के नेतृत्व मे पुलिस उपायुक्त यातायात प्रबल प्रताप सिंह से मिला और प्रमुख बाजारों और चौराहा पर जाम की समस्याओं से अवगत कराते हुए कहा कि पूरे लखनऊ शहर में ट्रैफिक पुलिस की व्यवस्था प्रमुख चौराहो को छोड़कर और कहीं नहीं है अगर उन स्थानों पर भी ट्रैफिक पुलिस व्यवस्था हो जाए तो निश्चित जाम की समस्या कम हो जाएगी।
ई-रिक्शा से लगने वाले जाम पर भी विस्तार से बात रखते हुए इसके समाधान के प्रति कोई सकारात्मक पहल हो जिससे इस समस्या का समाधान हो सके साथ ही यह भी कहा की जो ई रिक्शा प्रतिबंधित मार्ग हैं उन पर कड़ाई से अमल करते हुए इस पर रोक लगाई जाए। डीसीपी ने ज्ञापन के सभी बिंदुओं पर चर्चा करने के बाद आश्वासन दिया कि जल्द ही इन समस्याओं पर हम कोई ठोस कदम उठाएंगे।
आज के प्रतिनिधि मंडल में लखनऊ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष रमेश सिंह, पदम जैन, वरिष्ठ महामंत्री राजीव कक्कड़, अनुज गौतम, संगठन मंत्री अंकित जैन, अर्पित तलवार ,कार्यालय प्रभारी अनूप सिंह उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here
Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!
Exit mobile version