Home लखनऊ हौसले की उड़ान सही लेकिन सड़क पर संयम जरूरी

हौसले की उड़ान सही लेकिन सड़क पर संयम जरूरी

लखनऊ। सामाजिक संस्था एच जी फाउंडेशन एवं द स्ट्रीट लाइट फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में राजधानी के अलग अलग स्थानों पर सात दिवसीय सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया गया। जागरूकता कार्यक्रम में स्कूलों एवं कॉलेजों के बच्चों के साथ साथ उनके अभिभावकों को छोटे छोटे समूह में एकत्रित कर सड़क सुरक्षा (Road Safety) के नियमो की जानकारी दी गई।
सड़क सुरक्षा सप्ताह अभियान का समापन गोसाईगंज में किया गया इस अवसर पर दूरदर्शन के सीनियर ऐंकर अब्राहम मिराज ने कहा कि जीवन में आगे बढ़ने के लिए रफ्तार जरूरी है हौसलों में उड़ान होनी चाहिए जबकि सड़कों पर संयम होना चाहिए उन्होंने कहा कि सड़क पर आमजन के जीवन को सुरक्षित बनाने के लिए भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन करती रहती है हमें नियमों का पालन करना चाहिए। कार्यक्रम में समाजसेवी अमित त्रिपाठी ने 18 वर्ष के कम आयु के बच्चों के अभिभावकों से अपील करते हुए कहा कि वो अपने बच्चों को गाडी न दें आपकी एक गलती आपके बच्चों के जीवन पर भारी पड़ सकती है।
आपको बताते चलें कि एचजी फाउंडेशन एवं द स्ट्रीट लाइट फाउंडेशन प्रदेश भर में समय समय पर सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत नेत्र परीक्षण , जागरूकता रैली , सेमीनार आदि कार्यक्रम आयोजित करती रहती हैं इसी सिलसिले में गॉधी जयंती से लेकर बालिका अधिकार दिवस (2 – 11 अक्टूबर) सड़क सुरक्षा अभियान का आयोजन किया गया।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version