लखनऊ। श्री महा सरस्वती पूजा समिति और महानंदा मिशन द्वारा आयोजित दुर्गा पूजा में शुक्रवार को मंत्रों उच्चारण के बीच महाष्टमी पूजा, मां दुर्गा स्नान, संधि पूजा ,महा संधी आरती, महाकुमारी पूजा विधि विधान से की गई।
आयोजन में शरद मिश्रा,गोपाल रस्तोगी, यश अग्रवाल ,गणेश शंकर पवार,बटुक मोहंतो, अमन पाल, दीपक, उज्जवल, दिव्यांश, चीनू समिति के कई सदस्य उपस्थिति थे। इसके बाद अपने पहले की गई घोषणा में वंचित बच्चों को दुर्गा मां का पहले भोग करने के तहत दृष्टि सामाजिक संस्थान अनाथ बच्चों को भोग कराया गया। इसके बाद अन्य भक्तों को प्रसाद वितरण किया गया।