Homeबदायूंडीएम एवं एसएसपी ने किया मेला ककोड़ा स्थल का निरीक्षण

डीएम एवं एसएसपी ने किया मेला ककोड़ा स्थल का निरीक्षण

बदायूँ। जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ0 बृजेश कुमार सिंह ने गुरूवार को मेला ककोड़ा स्थल पर पहुंचकर तैयारियों के संबंध में स्थलीय निरीक्षण किया और अधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारियों और व्यवस्थाओं के संबंध में संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मेला ककोड़ा की तैयारी प्राथमिकता पर पूर्ण कराया जाए। उन्होंने कहा कि मेले के मार्गों का निर्माण इस तरीके से कराया जाए कि मेले में आने जाने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई समस्या/बाधा उतपन्न ना होने पाये । मेले में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए सीसीटीवी एवं ड्रोन कैमरे लगवाने के निर्देश दिए। डीएम ने निर्देश दिए कि सभी अधिकारी अपने विभाग से संबंधित स्टॉल मेले में लगाएंगे तथा अपने विभाग से संबंधित योजनाओं का प्रचार प्रसार करेंगे। एसएसपी ने कहा कि अराजकतत्वों पर सतर्क दृष्टि/निगरानी रखी जाएगी। मेले में साफ-सफाई एवं स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जाए। साफ सफाई करने के लिए पंचायत राज अधिकारी को इस संबंध में निर्देशित किया गया। 14 नवम्बर को मेले का उद्घाटर होगा तथा 15 नवम्बर को कार्तिक पूर्णिमा पर मुख्य स्नान होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here
Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!
Exit mobile version