सदर विधायक द्वारा सरदार बल्लभभाई पटेल चौक, कुंवरगांव तिराहा, बरेली-बदायूं बाईपास तिराहा पर निशुल्क हेलमेट का वितरण किया गया

बदायूं। सरदार पटेल चौक पर प्रदेश सरकार की माध्यमिक शिक्षा मंत्री एवं जनपद बदायूं की प्रभारी मंत्री श्रीमती गुलाब देवी, सदर विधायक/पूर्व राज्य मंत्री महेश चंद्र गुप्ता, जिला पंचायत अध्यक्ष वर्षा यादव, जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. बृजेश कुमार सिंह, पूर्व एमएलसी जितेन्द्र यादव द्वारा निशुल्क हेलमेट वितरण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
हेलमेट वितरण कार्यक्रम में प्रदेश सरकार की माध्यमिक शिक्षा मंत्री एवं जनपद की प्रभारी मंत्री गुलाब देवी ने कहा कि आज होली के पावन अवसर पर श्री हरि बोल सेवा समिति द्वारा निशुल्क हेलमेट वितरण का कार्य किया जा रहा है वास्तव में यह कार्य बहुत ही सराहनीय कार्य है, क्योंकि न जाने कितने लोग हेलमेट न लगाने के कारण दुर्घटना में अपनी जान गंवा देते हैं। वास्तव में हेलमेट जीवन रक्षक का काम करता है सभी लोग बाइक चलाते समय हेलमेट का प्रयोग अवश्य करें।
सदर विधायक महेश चन्द गुप्ता ने कहा कि श्री हरि बोल सेवा समिति ने यह संकल्प लिया है कि आने वाले समय में जनपद का प्रत्येक व्यक्ति बाइक चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करें इसके लिए हेलमेट वितरण करेगी और इसके साथ-साथ जन जागरण का भी काम करेगी, जिससे आने वाले समय में जनपद में हेलमेट की वजह से लोगों की जाने न जाएं। उन्होंने जनता से आवाहन किया है कि सभी लोग हेलमेट अवश्य लगाए क्योंकि यह हमारी रक्षा करता है।
जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. बृजेश कुमार सिंह ने समिति की सराहना करते हुए कहा कि यह कार्य वास्तव में बहुत ही सराहनीय हैं सभी लोग हेलमेट का प्रयोग अवश्य करें।
जिला पंचायत अध्यक्ष वर्षा यादव एवं पूर्व एमएलसी जितेंद्र यादव ने हरि बोल सेवा समिति की सराहना करते हुए 1000 हेलमेट समिति को दान देने का घोषणा की और कहा कि वास्तव में यह बहुत ही पुनीत कार्य है और लोगों को इस कार्य में बढ़ चढकर कर भाग लेना चाहिए।
इस अवसर पर एआरटीओ प्रवर्तन, एआरटीओ प्रशासन, समिति के अध्यक्ष जितेंद्र गुप्ता, ब्लॉक प्रमुख अनेकपाल पटेल, राजीव सिंह गौर, सुधीर श्रीवास्तव, विश्वजीत गुप्ता, सुरजीव गुप्ता, सुखदेव राठौर, हिमांशु कठेरिया, इंस्पेक्टर सिविल लाइन मनोज कुमार सिंह, टीएसआई राजपूत, शरद भारद्वाज, मधुसूदन गुप्ता सहित अनेकों लोग उपस्थित रहे।