सदर विधायक का आवाहन प्रत्येक सर पर हो हैलमेट
बदायूं। हरि बोल सेवा समिति बदायूं द्वारा आज पुनः सदर विधायक पूर्व राज्यमंत्री महेश चंद्र गुप्ता के नेतृत्व में होली के अवसर पर दातागंज तिराहा, गौरी शंकर मंदिर तिराहा, रानी अवंती बाई लोधी तिराहा, एवं एआरटीओ चौराहे पर निःशुल्क हेलमेट वितरित किए गए।
इस अवसर पर सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता ने कहा की हरि बोल सेवा समिति ने यह संकल्प लिया है की आने वाले समय में जनपद का प्रत्येक मोटरसाइकिल चलाने वाला व्यक्ति सर पर हेलमेट लगाकर चलाएं इसके लिए यह अभियान लगातार जारी रहेगा इसके साथ-साथ उन्होंने हेलमेट वितरण करते हुए बाइक सवार युवाओं से आवाहन किया कि आप सब लोग बिना हेलमेट के बाइक पर ना चले हेलमेट वितरित करने के दौरान जिन बाईकों पर महिलाएं बैठी थी उन महिलाओं से विशेष आग्रह किया गया कि जब भी उनके पति, भाई, पिता घर के बाहर जाएं उनके लिए हेलमेट लगाने के लिए जरूर प्रेरित करें क्योंकि आज सबसे ज्यादा युवा हेलमेट की वजह से एक्सीडेंट का शिकार हो रहे हैं कई लोगों को गंभीर चोटें आती हैं कई लोगों की जान गई है आगे से जनपद में एक्सीडेंट के कारण हेलमेट के अभाव में लोगों की जान ना जाए इसके लिए हमारी समिति लगातार काम कर रही है और आगे भी करती रहेगी।
इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष राजीव कुमार गुप्ता, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अरुण कुमार, पुलिस अधीक्षक नगर अमित किशोर श्रीवास्तव समिति के अध्यक्ष जितेंद्र गुप्ता जिला महामंत्री भाजपा सुधीर श्रीवास्तव ब्लाक प्रमुख अनेकपाल सिंह पटेल, सुरजीब गुप्ता,अंकित मौर्य हिमांशु कठेरिया सहित समिति के पदाधिकारी एवं टी एस आई राजपूत जी उपस्थित रहे।