किसान की संपन्नता देश की खुशहाली का पैमाना
बदायूँ। मुख्य अतिथि विधान परिषद सदस्य सत्यपाल सिंह सैनी ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास व सबका प्रयास पर कार्य कर रही है तथा बिना भेदभाव के पारदर्शी तरीके से योजनाओं का लाभ पात्रों को दिया जा रहा है। इससे पूर्व मुख्य अतिथि व जनप्रतिनिधियों ने फीता काटकर व दीप प्रज्वलित कर मेले के द्वितीय दिन का उद्घाटन किया, परिसर में लगाए गए विभिन्न विभागीय स्टालों का अवलोकन कर उसे सराहा वहीं उन्होंने योजनाओं के लाभार्थियों को भी स्वीकृति पत्र आदि वितरित किए। उन्होंने कहा कि जिस देश का किसान संपन्न होता है वह देश खुशहाल होता है, सरकार किसानों के हितार्थ अनेकों कल्याणकारी कार्य कर रही है।
प्रदेश सरकार के 8 व केंद्र सरकार के 10 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य पर बदायूं क्लब बदायूं में आयोजित किए जा रहे तीन दिवसीय मेले व प्रदर्शनी के दूसरे दिन आमजन का रुझान मेले की तरफ दिखाई दिया। मेले के दूसरे दिन मुख्य अतिथि रहे विधान परिषद सदस्य व भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष सत्यपाल सिंह सैनी ने कहा कि अधिकारी सरकार की मंशा के अनुरूप कार्य करते हुए पात्रों को योजनाओं का लाभ दें। उन्होंने कहा कि पीएम अवार्ड के लिए उत्तर प्रदेश से तीन जनपद चयनित हुए हैं उनमें से बदायूं एक जनपद है, इसके लिए उन्होंने जिलाधिकारी द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा भी की। उन्होंने विभिन्न कल्याणकारी व लाभार्थीपरक योजनाओं की जानकारी भी दी।
सदर विधायक माननीय महेश चंद गुप्ता ने कहा कि प्रदेश में वर्ष 2017 से पहले अराजकता का माहौल था जब से योगी जी की सरकार आई है तब से विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से विकास की बहार प्रदेश में आई हुई है, इसका सीधा लाभ आमजन को मिला है। उन्होंने कहा कि अच्छा सोचो अच्छा होगा, आज नहीं तो कल होगा।
उन्होंने कहा कि वर्ष 2017 से पहले की सरकारों में उद्यमियों में भय का माहौल व्याप्त था जिस कारण वह प्रदेश में उद्योग नहीं लगा पाते थे, जब से योगी जी की सरकार आई है, उन्होंने उद्यमियों का विश्वास जीता है, प्रदेश में अब नए-नए उद्योग लगाए जा रहे हैं जिससे रोजगार सृजन हो रहा है व आर्थिक उन्नति भी हो रही है।
जिलाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी राजीव कुमार गुप्ता ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री कहा करते थे कि जब वह केंद्र से 1 रुपए भेजते हैं तो वह नीचे पहुंचते पहुंचते लाभार्थी को मात्र 15 पैसे ही मिल पाए थे। उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार ने यह व्यवस्था बदल दी है, डी0बी0टी0 के माध्यम से लाभार्थी को सीधे उसके बैंक खाते में अनुमन्य धनराशि अंतरित हो जाती है। बिचौलियों की व्यवस्था केंद्र व प्रदेश सरकार ने अब खत्म कर दी है। उन्होंने कहा कि सरकार ने ऐसी योजनाएं भी संचालित की है जिसमें 10 से 90 प्रतिशत तक का अनुदान लाभार्थी को मिलता है। उन्होंने कहा कि पीएम कुसुम योजना से सोलर पंप लाभार्थियों को दिए गए।
जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव ने बताया कि स्टॉल्स के माध्यम से प्रदेश सरकार की 8 साल की उपलब्धियों को प्रदर्शित किया गया है। उन्होंने कहा कि तीन दिवसीय मेला प्रदेश सरकार के 8 वर्ष व केंद्र सरकार के 10 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य पर आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जनपद में एचपीसीएल का सैजनी में पराली प्रबंधन का प्लांट लगाया गया है। महिला पीएसी बटालियन का कार्य जारी है। आकांक्षात्मक ब्लॉक में जनपद के आसफपुर ब्लाक को शिक्षा आदि क्षेत्रों में उपलब्धि हासिल हुई तथा डेढ़ करोड़ रुपए भी उपलब्ध हुए।
कार्यक्रम के दौरान महाकुंभ 2025 पर बनाई गई लघु फिल्म तथा प्रदेश सरकार की 8 वर्ष की उपलब्धियों पर बनाई गई लघु फिल्म को प्रदर्शित किया गया, जिसे लोगों ने सराहा वहीं सूचना निदेशालय द्वारा प्रकाशित प्रचार साहित्य का वितरण भी आमजन को किया गया।
इससे पूर्व जनप्रतिनिधियों ने मण्डी समिति की योजना अन्तर्गत लाभार्थी को ट्रेक्टर भी दिया। उन्होंने लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड, राशन कार्ड, आवासों की चाबी, क्षय रोगियों को पोषण पोटली व अन्य योजनाओं के लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र चेक का वितरण भी किया।
कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय सहित विभिन्न विद्यालयों की छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुति दी गई तथा विभिन्न योजनाओं के संबंध में नाटिका आदि का मंचन कर जानकारी आमजन को उपलब्ध कराई गई, जिसे बड़ी उत्सुकता से मुख्य अतिथि, अतिथिगणों व श्रोताओं ने सुना व आत्मसात किया। इस अवसर पर पार्टी पदाधिकारी व विभिन्न विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।