Home बदायूं कला, क्राफ्ट एवं पपेट्री आधारित शिक्षण प्रतियोगिता में राज्य स्तर पर चयन

कला, क्राफ्ट एवं पपेट्री आधारित शिक्षण प्रतियोगिता में राज्य स्तर पर चयन

बदायूं। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान द्वारा जनपद स्तर पर कला, क्राफ्ट एवं पपेट्री के माध्यम से शिक्षण सम्बंधी प्रतियोगिता का आयोजन प्राथमिक तथा उच्च प्राथमिक स्तर पर विभिन्न विषयों के लिए किया गया, जिसमें उच्च प्राथमिक स्तर पर विज्ञान विषय में डॉ० दीपिका सिंह (उच्च प्राथमिक विद्यालय कादराबाद विकास क्षेत्र समरेर), गणित विषय में सुशान्त सक्सेना (संविलियन विद्यालय परसिया विकास क्षेत्र आसफपुर), सामाजिक विषय में प्रियंका सिंह (संविलियन विद्यालय ननाई विकास क्षेत्र समरेर) तथा प्राथमिक स्तर पर गणित विषय में लक्ष्मी गंगवार (प्राथमिक विद्यालय सराय पस्तौर विकास क्षेत्र समरेर), भाषा में संजीव कुमार (प्राथमिक विद्यालय धिमरपुरा विकास क्षेत्र समरेर) का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता हेतु किया गया। अब इन पांचों को राज्य स्तर पर लखनऊ में प्रतिभाग करना है। डायट प्राचार्य, डॉ० अमित शर्मा (वरिष्ठ डायट प्रवक्ता) एवं दिलीप कुमार (नोडल)ने सभी विजेताओं को पुरस्कृत कर अग्रिम भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version